Prabhat Khabar रांची 28-September-2018 :
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इकाई प्रज्ञा प्रवाह की ओर से आयोजित लोकमंथन का उद्घाटन गुरुवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया. खेलगांव स्थित बिरसा मंडप में 30 सितंबर तक चलनेवाले इस कार्यक्रम में भारत बोध-जन,गण,मन पर देश के विभिन्न हिस्सों से आये साहित्यकार, विचारक, बुद्धिजीवी मंथन करेंगे. यह बुद्धिजीवी व कर्मशील लोगों का साझा मंच है.
Recent Comments